रात्रि के अंधेरे में चल रहा था रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली सहित चालक को पकड़ा।

बमोरी कला( टीकमगढ़)
रेत माफियाओं के द्वारा रात्रि के अंधेरे में रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन किए जाने का सिलसिला जारी था पुलिस ने गस्त भ्रमण के दौरान रात्रि में क्षेत्र के चर्चित रेत माफिया का ट्रैक्टर ट्राली संचालक को पकड़ने में सफलता हासिल की है जिससे रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी बमोरी कला रश्मि जैन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक एमएलए चौरसिया जतारा एसडीओपी योगेंद्र सिंह भदोरिया के निर्देशन में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत गत रात्रि में ।
थाना प्रभारी बमोरी कला रश्मि जैन  पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र में गस्त कर रही थी इसी बीच सूचना मिली की ग्राम पचौरा में सपरार नदी से रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा है पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जैसे ही पुलिस ग्राम पचौरा पहुंची तो मुख्य सड़क मार्ग पर स्कूल के पास पुलिस पहुंची तो  पहले तो चालक  मौके से भागने लगा लेकिन पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया  पुलिस ने  मौके से आयशा 380 ट्रैक्टर  में रेत भरी हुई थी जब ट्रैक्टर के चालक दिनेश अहिरवार पुत्र रमेश अहिरवार निवासी पचोरा से  जब रेत से संबंधित दस्तावेज की मांग की तो ना तो कोई फिटपास मिला ना कोई गेट पास मिला रेत का अवैध उत्खनन करने की बात चालक ने बताई और कहा कि यहा पर ट्रैक्टर कारोबार इसी प्रकार होता है और बिना पिट पास के ही रेत का अवैध उत्खनन परिवहन होता है पुलिस ने उक्त ट्रैक्टर ट्राली सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ धारा 379/ 53   खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस टीम में थाना प्रभारी रश्मि जैन एएसआई रतीराम कोदर एएसआई रामपाल मिश्रा एएसआई सीके पांडे प्रधान आरक्षक काशीराम अहिरवार प्रधान आरक्षक अरविंद सेन आरक्षक शैलेंद्र परिहार धर्मेंद्र नायक रूपेश दीक्षित कमल सिंह रोहित घोष
जतारा से पुष्पेंद्र सिंह परिहार रिंकू की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV