।गुरसराय। झांसी। बी एल शिवहरे हाई स्कूल में तीन दिवसीय खेल कूंद प्रतियोगिता तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया। प्रथम पाली के उद्घाटन कर्ता पूर्व प्रधानाचार्य के के तिवारी रहे तथा मुख्य अतिथि क्रीड़ा अध्यक्ष जगमोहन समेले रहे। जिसमें म्यूजिकल चेयर गर्ल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिनमें बालिका वर्ग में प्रतीक्षा श्रीवास प्रथम दीपा द्वितीय तथा श्रुति पटेल तीसरे स्थान पर रही। वही स्पून रेस बालक वर्ग में सत्येंद्र प्रथम विक्रम द्वितीय तथा कृष्णकांत तृतीय स्थान पर रहे। द्वितीय सत्र का उद्घाटन पूर्व प्राचार्य मेजर अखिलेश पिपरैया की अध्यक्षता में कियागया। जिसमें कोविड-19 के ऊपर निबंध प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए श्री पिपरैया ने कहा कि बच्चों को सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ धार्मिक पुस्तकें तथा अन्य खेलों में भी भागीदारी करना चाहिए। शिक्षा तभी पूर्ण होगी जब व्यक्ति को जीवन जीने का संपूर्ण ज्ञान होगा। मुख्य अतिथि प्रवक्ता कुमार तिवारी ने कहा कि बच्चे कल के भविष्य हैं स्वस्थ शरीर होना और स्वस्थ मन होना उनके लिए बहुत जरूरी है। विशिष्ठ अतिथि सितारवादक सरजू शरण पाठक ने कहा कि बच्चों में सर्वांगीण विकास के लिए लौकिक व्यवहारों तथा संस्कार देने की आवश्यकता है। संचालन के के पाठक ने किया तथा आभार व्यक्त सौरभ द्विवेदी ने किया।
इस मौके पर जितेंद्र पटेल विवेक लक्ष्य कार पवन पटेल साक्षी राजोरिया ज्योति खरे आदि अध्यापक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ