श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर संग्रह अभियान के तहत मंदिर निर्माण को मांगी सहयोग राशि

 



।टोड़ी फतेहपुर वीरेंद्र तिवारी पिंटू महाराज :श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण हेतु निधि संग्रह अभियान के शुभारंभ में गुरसरांय विकास खण्ड की पहली रसीद किशोरपुरा के निवर्तमान प्रधान बारेलाल ने इक्याबन सौ रुपए की कटवाई इसके बाद बद्रीप्रसाद पटैल बड़बार तथा विनोद कुमार शर्मा लठवारा डाबर ने भी इक्यावन इक्यावन सौ रुपए की रसीदें कटवाई।इस अवसर पर खण्डकार्यवाहक रवीन्द्र श्रीवास्तव टोड़ी फतेहपुर भाजपा मण्डल अध्यक्ष हाकिम सिंह चौहान सहनिधि प्रमुख आदेश जैन,जगदीश चौरसिया(स्वामी जी)तथा रामपाल कुशवाहा पाण्डवाहा उपस्थित रहे।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV