होशंगाबाद, News17tv।
जिले के पथरौटा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह बैतूल से भोपाल जा रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी खाते हुए नहर में जा गिरी। मौके पर मौजूद लोगों ने कार को नहर में गिरते देख लिया और कार में फंसे चालक को बाहर निकाला। बाद में ट्रैक्टर से रस्सी बांधकर कार को भी बाहर निकाल लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेकर जांच शुरू की। पथरौटा थाना पुलिस के अनुसार, बैतूल निवासी नीलेश उबनारे एक हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में काम करते हैं। वे बुधवार सुबह कार क्रमांक एमपी 04 टीए, 7342 से भोपाल जा रहे थे। इसी दौरान पथरौटा नगर के पास कार अनियंत्रित हो गई और पलटी खाकर नहर में जा गिरी। इन दिनों नहर में पानी लबालब भरा हुआ है, इसलिए कार पानी में डूब गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाई और नीलेश को डूबने से बचा लिया। ग्रामीणों ने कार को भी नहर से निकाल लिया है। नीलेश ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसकी कार के सामने तेज रफ्तार बाइक चालक आ गया था । उसके साथ ही एक कुत्ता भी सडक़ पर आ गया। उन दोनों को बचाने के चक्कर में वह नियंत्रण खो बैठा और कार पुल की रैलिंग के ऊपर से नहर में गिर गई। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।

0 टिप्पणियाँ