डे-एनयूएलएम योजना का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

 

Photo by NEWS 17 TEAM

*निवाड़ी/* डिप्टी कलेक्टर एवं परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण जिला निवाड़ी सुश्री मेघा तिवारी की अध्यक्षता में आज नगर परिषद निवाड़ी के सभाकक्ष में दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन अंतर्गत डे-एनयूएलएम योजना का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डे-एनयूएलएम योजना में सम्मिलित नवीन नगरीय निकायों को एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में सिटी मिशन मैनेजर श्री सीपी गुप्ता तथा श्री कृष्णदत्त पाठक द्वारा जिले के समस्त नगरी निकायों के कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं योजना प्रभारियों को योजना से संबंधित समस्त घटकों का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान योजना अंतर्गत डे-एनयूएलएम के एमआईएस पोर्टल, पैसा पोर्टल, पीएम स्वनिधि तथा पथ विक्रेताओं के पंजीयन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर योजना प्रभारी श्री अश्वनी नायक सहित नगरी निकाय के कम्प्यूटर ऑपरेटर तथा योजना प्रभारी उपस्थित रहे।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV