वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण यादव के आगमन, फरमान अली जैदी ने कार्यकर्ताओं की ली बैठक

_____________________________
भांडेर विधानसभा क्षेत्र उनाव में फरमान अली जैदी किया जनसपंर्क 
---------------------------------------- 
दतिया से अनिल रजक की कलम से

दतिया। बुधवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण यादव के आगमन, फरमान अली जैदी ने कार्यकर्ताओं की ली बैठक।  भांडेर विधानसभा क्षेत्र उनाव में फरमान अली जैदी उर्फ चांद भाई ने उनाव क्षैत्र में किया जनसपंर्क । मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा सीटों पर उपचुनाव   वरिष्ठ कांग्रेस नेता फरमान अली जैदी उर्फ चाँद भाई ने भांडेर विधानसभा क्षेत्र उनाव में जनसपंर्क व कांग्रेस कार्यकर्ताओं  की बैठक ली। को उनाव की वस्तियों में फरमान अली जैदी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भाण्डेर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया को विजय बनाने के लिए गणमान्य नागरिकों से सीधा सम्पर्क किया एवं बैठक की।  जिसमें महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर लगातार जनसंपर्क करने की रणनीति तैयार की गई। इसके पश्चात भांडेर क्षैत्र हुई घटनाओं की जानकारी मिलते ही फरमान अली जैदी उर्फ चांद भाई पीड़ित परिवार के परिजनों से मिल।इस दौरान सैफ कुरेशी, राजा कुरैशी पार्षद ,मोहम्मद खालिद, मोइन कुरैशी, कमल सिंह यादव, राजू अहिरवार, नवीन ,शकील ,नानू गुप्ता, मीनू जैदी आदि बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV