जतारा( टीकमगढ) पुष्पेंद्र सिंह परिहार रिंकू
जतारा:-थाना अंतर्गत दर्ज एक मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को जतारा पुलिस ने दो देसी कट्टों कारतूस सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अंतर्गत धारा 336 294 506 34 के तहत दर्ज एक मामले में आरोपियों फरार चल रहे आरोपियों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है पुलिस ने बताया किआरोपी शोभाराम उर्फ पप्पू घोष पुत्र छोटेलाल उम्र 44 वर्ष निवासी हरपुरा ,राघवेंद्र घोष पुत्र घनश्याम घोष उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम मऊ बुजुर्ग, अशोक घोष पिता घनश्याम घोष उम्र 38 वर्ष निवासी मऊ बुजुर्ग को मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार जतारा के बैरवार तिगैला पर घूम रहे आरोपियों की घेराबंदी करके धर दबोचा है उक्त आरोपियों पर ग्राम हरपुरा में फायरिंग का मामला दर्ज पूछताछ के दौरान ने बताया कि फायरिंग के बाद आरोपियों ने देसी कट्टे बानवेर के पास छुपा दिए थे जहां से पुलिस ने बरामद कर लिए से शोभाराम उर्फ पप्पू को उसके पास से एक 12 बोर का देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस बरामद किया है इसके साथ ही राघवेंद्र घोष निवासी मऊ बुजुर्ग से भी एक 315 बोर का देसी कट्टा और कारतूस बरामद की है पुलिस ने कट्टा कारतूस जप्त कर प्रकरण में आर्म्स एक्ट का इजाफा किया है उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपियों को जमानत मिल गई उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी में शामिल सहायक उप निरीक्षक प्रदीप तिवारी शहीद खान बालकिशन श्रीवास भूपेंद्र सिंह सैनिक मानसह घोष शामिल रहे
0 टिप्पणियाँ