नव निर्माणाधीन गौशाला में किया गया वृक्षारोपण!! NEWS 17 TV!!

 राजाराम साहू की कलम से

घुवारा - नगर में भेल्दा- अमरवां मार्ग पर नवीन गौशाला का निर्माण कार्य समाजसेवी रविन्द्र जैन 'रवि' द्वारा कराया जा रहा है, गौशाला का निर्माण कार्य प्रगति पर है जो लगभग 70% पूर्ण हो चुका है। घुवारा क्षेत्र में लावारिस गायों की संख्या काफी है जिन्हें रहने व भोजन की व्यवस्था नहीं है,बरसात में कोई छायादार स्थल भी उपलब्ध नहीं है इसलिए गायों को सड़कों पर ही दिन-रात भटकना पड़ता है,सड़कों पर अनेक गौवंश की हादसों में मृत्यु भी हो जाती है। गायों की दुर्दशा को देखते हुए सामाजिक सहयोग से रविन्द्र जैन रवि ने अपनी निजी भूमि पर गौशाला निर्माण कराने का निश्चय किया,जनसमुदाय से सतत सम्पर्क कर के गायों को आश्रय स्थल बनाया जा रहा है, अनेक लोगों द्वारा इस कार्य को श्रेष्ठ कार्य बताते हुए सहयोग व समर्थन प्राप्त हो रहा है।
बमनौरा हायर सेकंडरी प्रभारी प्राचार्य श्री वीरेन्द्र यादव जी व वकस्वाहा से आये भाई गोल्डी जैन,श्री निर्मल कुमार जी बारौ,रविन्द्र जैन रवि,सुनील शास्त्री मबई,नरेंद्र शास्त्री घुवारा,अभिषेक जी मबई,हुकुम सेठ अमरमहउ,भल्ला जी शाहगढ़,राजकुमार सिंह,अजय शास्त्री आदि ने सम्मिलित होकर रविवार को वृक्षारोपण किया ।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV