विद्या के मंदिर को बनाया कूड़ा घर,कर्मचारियों द्वारा विद्यालय परिसर में लगाया कचरे का अंबार


 छतरपुर ग्रामीण ब्यूरो चीफ राजाराम साहू की कलम से
घुवारा//नगर परिषद घुवारा ने विद्या के मंदिर कहे जाने बाले विद्यालय के परिसर में बर्षो का जमा मल मूत्र का गंदा मलवा डाल कर गन्दगी फैला दी जिससे आम जन एंव आसपास रहने बाले परिवारों को बड़ी परेशानी ने डाल दिया है।
एक ओर पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है जगह जगह साफ सफाई का ख्याल रखा जा रहा है लेकिन इधर नगर परिषद की घोर लापरवाह रवैया से आम जन एक बड़ी समस्या से जूझ रहा है।

आप को बता दे नगर घुवारा के बीचों बीच शासकीय उच्चत्तर बालक माध्यमिक शाला बनी हुई है जिसका परिसर करीबन छह सात एकड़ का खुला पड़ा हुया है उक्त स्कूल परिसर में नगर घुवारा के व्रद्ध जन सुबह शाम व्यायाम करने इसी जगह जाते है साथ ही इसी परिसर में नगर युवा एंव छोटे छोटे बच्चे खेल खुद करने इसी जगह जाते है।
लेकिन इस गन्दा मल मूत्र का मालवा डल जाने से पूरे परिसर में बदबू फैलती है जिस कारण बुजुर्ग लोंगो एंव बच्चो व युवा पीढ़ी के बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
वही स्कूल परिसर के आस पास रहने बालो को इस गन्दे मलवे से दिन रात यह डर सता रहा है कि कही बुजुर्ग एंव बच्चे किसी बड़ी बीमारी से ग्रसित ना हो जाये ।

नगर परिषद घुवारा के द्वारा वर्षा का समय देख बार्ड नम्बर 9 व वार्ड नम्बर 10 की नाली की सफाई का कार्य वर्षो के बाद कराया गया था जिसमें बड़ी मात्रा में गन्दा मलवा निकल रहा था लेकिन परिवहन में दूरी को देखते हुए नजदीक में पड़ा नगर के बीचों बीच बने शासकीय उच्चत्तर बालक स्कूल के परिसर में ही डाल दिया गया।
जिससे परिषद के लिए इस गन्दे मलवे को ज्यादा दूर परिवहन नही करना पड़ा।
इसके पहले जब भी नालियो की सफाई होती थी तो उस वक्त नगर से करीबन दो चार किलोमीटर दूर इस गन्दे मलवे को पुरानी खदानों में डाला जाता था वही नगर परिषद कार्यालय के आगे गन्दा कचरा डालने हेतु सोरखी रोड़ पर जगह भी सुनिश्चित है लेकिन परिवहन व डीजल वाहन की बचत देखते हुए विद्या के मंदिर में ही गन्दे मलवे का अंबार लगा दिया है ।
अब देखना यह होगा कि आखिर शासन प्रशासन इस गन्दे मलवे को विद्या के मंदिर से हटवाती या जबाबदार अधिकारियों पर कार्यवाही करती है।

इनका कहना 
हमारे कार्यालय के सामने नगर नगर परिषद के द्वारा नालियों का गंदा मलवा कार्यालय परिसर एवं स्कूल परिसर मैं डाला गया है जिसकी शिकायत सीएमओ घुवारा से मेरे द्वारा की गई है लेकिन 1 सप्ताह से ज्यादा हो गया है अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है नाही मलवा को उठाया गया है।

                        श्रीमती अल्का शुक्ला
                   प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चत्तर                               बालक माध्यमिक शाला घुवारा 

इनका कहना 
यह लापरवाही सफाई कर्मचारियों की एवं वाहन के चालक की है अभी तक मेरे संज्ञान में यह बात नहीं थी अगर ऐसी बात है तो मैं अभी दिखाता हूं।
      
                            मिथलेश गिरी गोस्वामी 
                       सीएमओ नगर परिषद घुवारा


  यह बहुत बड़ी लापरवाही है अगर ऐसा है तो मैं अभी सीएमओ घुवारा से बात करता हूं और उसको हटवाता हूं 
                           नाथूराम गोड
                     एसडीएम बड़ामलहरा
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV