निवाड़ी -निवाड़ी जिला अंतर्गत ग्राम शक्ति भैरो की बेटी प्रसन्न कुमारी प्रजापति ने कक्षा 12वीं मैं 90.4./. प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रजापति समाज का नाम रोशन किया ग्राम शक्ति भैरों की बेटी प्रसन्न कुमारी प्रजापति पिता मानिक लाल प्रजापति ने कक्षा 12वीं में माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा बोर्ड परीक्षा में 500 अंक में से 452 अंक प्राप्त करके अपने जिले निवाड़ी का एवं विद्यालय शक्ति भैरों में अध्ययनरत रहकर अपने विद्यालय का और अपने प्रजापति समाज का नाम रोशन किया हम सब परिवार सहित प्रसन्न कुमारी प्रजापति के उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना करते हैं की मेरी बेटी यूं ही आगे बढ़कर कुछ करके अपने जिले का अपने ग्राम का अपने माता-पिता का एवं परिवार का नाम यूं ही रोशन करती रहो
निवाड़ी से आशीष प्रजापति की कलम से
0 टिप्पणियाँ