कसम से पुलिस के बड़े लंबे हाथ होते हैं, बदमाशों के लिए बने सिंघम - एस आई यादवेंद्र सिंह गुर्जर

दतिया से अनिल रजक कि रिपोर्ट

----------------------------–----------
इनामी बदमाशो को पकड़ने में सफल रहने वाले धीरपुरा थाना प्रभारी को फिर मिली सफलता, दस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
----------------------------------------
दतिया। तेजतर्रार जांबाज  सिंघम  यादवेंन्द्र सिंह गुर्जर लगातार मिल रही सफलता, बदमाशों को सताने लगा है डर ,पुलिस के हाथ बहुत लंबे होते हैं। यह शब्द हमने हिंदी फिल्मों में बहुत सुना ओर देखा होना होगा, किंतु यह शब्द वास्तविक अवस्था और धरातल पर जिले की धीरपुरा पुलिस के थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह गुर्जर हकीकत प्रदान कर रहे हैं, क्यों धीरपुरा थाना पुलिस के थाना इंचार्ज यादवेंद्र सिंह गुर्जर ने एक बार फिर इनामी बदमाशों की धरपकड़ अभियान के जारी सिलसिले में एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। इसी के तहत धीरपुरा पुलिस ने दस के इनामी बदमाश को धर दबोचा है।धीरपुरा पुलिस ने डकैती के मामले में 6 साल से फरार चल रहे दस हजार के इनामी बदमाश को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार धीरपुरा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति एवं एसडीओपी गीता भारद्वाज के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इनामी बदमाश ओर अपराधी धरपकड़ अभियान के तहत धीरपुरा पुलिस ने करीब 6 साल से डकैती के मामले में फरार चल रहे स्थायी वारंटी दस हजार के इनामी बदमाश हल्के उर्फ राजेंद्र यादव निवासी निचरोली को थाना सिविल लाइन के ग्राम कालीपुरा रोड से गिरफ्तार किया है। यहां बता दें कि गिरफ्तार हुए बदमाश पर थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 56/ 14 धारा 395, 11/13 एमपी डीपीके एक्ट के तहत 6 वर्षों से फरार चल रहा था। जिसकी पुलिस को तलाश थी, लेकिन यह सफलता धीरपुरा थाना पुलिस ने अर्जित कर बदमाश को सलाखों के पीछे भेज दिया है। उक्त कार्रवाई में धीरपुरा थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह गुर्जर, सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह गुर्जर, आरक्षक सत्येंद्र सिकरवार, आरक्षक योगेंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV