अंतरराज्यीय वाहन चोर पुलिस गिरफ्त में रुपए 500000 की 07 मोटरसाइकिल बरामद//NEWS 17//

टीकमगढ़:- सतेंद्र द्विवेदी की कलम से

विगत कुछ दिनों से लिधौरा थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें बढ़ गई थी जो पुलिस के लिए वाहन चोरों को पकड़ना एक चुनौती बन गया था आज उन वाहन चोरों को थाना  लिधौरा टीकमगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया जिनसे ₹500000 कीमती 07 मोटरसाइकिलें बरामद करने में  सफलता प्राप्त हुई है.|
 पुलिस महा निरीक्षक सागर जॉन सागर श्री अनिल शर्मा एवं उप पुलिस महानिरीक्षक छतरपुर रेंज छतरपुर श्री विवेक राज सिंह के द्वारा विशेष निर्देश दिए गए थे,जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री प्रशांत खरे द्वारा धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमें लिधौरा पुलिस को सफलता मिली ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जतारा श्री योगेंद्र भदौरिया के मार्गदर्शन में लिधौरा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक हिमांशु भिंडिया द्वारा पउनि चंदन शाक्य,आरक्षक 20 मनोज नायक, आरक्षक 10 सूर्य प्रताप यादव, आरक्षक 24 राजकुमार कुशवाहा ,आरक्षक 138 ललित कुशवाहा ,आरक्षक 133 राहुल टिकरिया ,महिला आरक्षक 559 मनीषा वर्मा के साथ एक टीम गठित की गई थी जिसके द्वारा मेहनत लगन से कार्य किया गया और सफलता प्राप्त की पुलिस द्वारा ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया जहां से ज्यादा वाहन चोरी हो रही थी इस दिशा में अंबेडकर तिराहा ,बस स्टैंड दिगोड़ा रोड एवं जेवरा तिराहा रोड पर विशेष ध्यान दिया गया एवं अंबेडकर चौराहा पर लगे सीसीटीवी  कैमरों को खंगाला गया साथ ही आवश्यक हिदायत देकर मुखबिर मामूर किए गए जिसमें 02 आरोपी विक्की उर्फ प्रवेश गंगेले उम्र -22 साल निवासी -ग्राम मरगुवा थाना- लिधौरा एवं विक्कू उर्फ अरुण ठाकुर पिता बृजपाल सिंह ठाकुर  उम्र- 22 साल  निवासी-गुरसराय  जिला -झांसी हाल निवासी-ग्राम दल्लूपुरा  थाना लिधौरा जिला -टीकमगढ़ की पहचान की गई उन पर निगरानी की गई जिस पर दोनों मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई दोनों मोटरसाइकिल चोर लिधौरा क्षेत्र के अलावा भी अन्य थाना क्षेत्रों में मोटरसाइकिल चोरी करते थे उपरोक्त दोनों आरोपियों पर  पूर्व में भी  लूट ,चोरी एवं अवैध हथियार रखने जैसे कई अपराध  थानों में पंजीबद्ध किए जा चुके हैं उक्त आरोपियों से निम्न वाहन बरामद किए गए
(1). थाना लिधौरा की अपराध क्रमांक 268 /20  में मोटरसाइकिल हीरो HF डीलक्स MP36 MJ 7720 लिधौरा से चोरी
(2). थाना ओरछा के अपराध क्रमांक 186/20 में हीरो स्प्लेंडर करो प्रो चेचिस नंबर MBLHA 10A9E9B00612 नंबर प्लेट हटा दी गई थी ओरछा से चोरी
(3) हीरो एचएफ डीलक्स चेचिस नंबरMBLHAR254H9C00449 नंबर प्लेट हटा दी गई थी हर कनपुरा चंदेरा से चोरी.
(4) हीरो एचएफ डीलक्स चेचिसMBHLA7152J4C01877 नंबर प्लेट हटा दी गई थी ओरछा से चोरी
(5) हीरो पैशन प्रो चेचिस नंबर MBLHR183HHB11425 नंबर प्लेट हटा दी गई थी ग्राम बमोरी दिगोड़ा से चोरी
(6) हौंडा शाइन चेचिस नंबरME4JC65BHKG068530 नंबर प्लेट हटा दी गई थी ग्राम. -बिरोरा पृथ्वीपुर से चोरी
(7)  हीरो स्प्लेंडर प्रो चेचिस नंबरMBLHA10APDHF00883 नंबर प्लेट हटा दी गई थी बंधा जी मोहनगढ़ से चोरी

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV