पान किसानों ने किया शांतिपूर्ण आंदोलन , प्रशासन मुर्दाबाद के लगाए नारे//NEWS 17//



पान गुमटियां खोले जाने की मांग
 जोरदार तरीके से लगे प्रशासन मुर्दाबाद के नारे 
    
महाराजपुर -महाराजपुर चौरसिया समाज के तत्वाधान में महाराजपुर बस स्टैंड पर पान गुमटियां खोली जाने की मांग को लेकर चौरसिया समाज के जिला अध्यक्ष मानिक चौरसिया एवं सत्य प्रकाश चौरसिया के नेतृत्व में चौरसिया समाज ने जोरदार प्रदर्शन  तथा आंदोलन किया तथा प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए गए एवं एसडीएम बीवी गंगेले को ज्ञापन सौंपा जिसमें 3 दिन के अंदर  पान गुमटियां खोले जाने की मांग की गई है यदि 3 दिन में पान गुमटियां नहीं खोली जाती हैं तो जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा ज्ञात हो कि पान कृषक भुखमरी की कगार पर आ गए हैं नाही पान बाहर जा रहा है ना ही गुमटियां खोली जा रही है जिससे पान किसानों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश के 51 जिलों में पान की गुमटियां खोली जा रही है लेकिन छतरपुर कलेक्टर की हठधर्मिता के कारण छतरपुर जिले के पान किसानों के सामने भरण-पोषण की समस्या आ गई है जिससे मजबूर होकर पान किसानों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा महाराजपुर बस स्टैंड पर आंदोलन खत्म करने में प्रशासन को भी पसीना आ गया इस मौके पर एसडीएम बीवी गंगेले तहसीलदार आनंद जैन महाराजपुर नगर निरीक्षक प्रकाश पटेल के अलावा भारी पुलिस फोर्स मौजूद था जिससे कोई अनहोनी घटना घटित ना हो सके जिला चौरसिया समाज के अध्यक्ष मानिकचंद चौरसिया से जब कलेक्टर ने वीडियो कॉल से आश्वासन दिया 3 दिन में गुमटियोंखोल दी जाएंगी तब चौरसिया समाज ने  आंदोलन एवम चक्काजाम खत्म किया आंदोलन चक्का जाम में हजारों की संख्या में पान कृषक मौजूद थे तथा  महाराजपुर का बाजार पूर्ण रूप से बंद था

 *रिपोर्टर विनीत पहारिया ब्यूरो चीफ छतरपुर*
8319785716
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV