16 वर्षीय युवती की हत्या कर फरार युवक गिरफ्तार//NEWS 17//

Tikamgarh:- 15 जून को ग्राम मदनपुर में एक नाबालिग बालिका की उसके घर के सामने रहने वाले आरोपी ने चाकू गोदकर हत्या कर दी थी कोतवाली पुलिस द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मौके पर पहुंचकर फरियादी पक्ष की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 515 धारा 302 का कायम किया गया चश्मा दर्शी साक्ष्यों के अनुसार कुमारी गायत्री की हत्या करने वाला और कोई नहीं बल्कि उनके घर के सामने रहने वाला रूप सिंह पिता दशरथ लोधी है जब उक्त बालिका अपने रिश्तेदार महिलाओं के साथ शौच के लिए पास के एक खेत में गई थी उसी दौरान रूप सिंह ने गायत्री को पकड़कर उसकी पीठ और पेट में चाकू से कई वार किए थे जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी पुलिस द्वारा आरोपी रूप सिंह लोधी को तलाश करने के लिए कई टीम लगाई गई थी पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सजानिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एम एल चौरसिया के निर्देश पर थाना प्रभारी कोतवाली अनिल सिंह मौर्य ने अपनी टीम के साथ दिन रात मेहनत करके आज सुबह 7:00 बजे उत्तर प्रदेश की सीमा पर आरोपी रूप सिंह को एक ऑटो में पकड़ा थाना लाकर पूछताछ करने पर आरोपी रूप सिंह ने घटना में प्रयुक्त वह चाकू बरामद कर आया जो उसने कटरा से तीन-चार दिन पहले ढाई सो रुपए पूछताछ पर यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी उक्त बालिका से एकतरफा प्यार करता था और बालिका द्वारा उससे मिलने से मना कर देने के कारण गुस्सा में आकर आरोपी ने उक्त बालिका की हत्या कर दी थाना प्रभारी कोतवाली के अतिरिक्त उप निरीक्षक  संदीप सोनी आरक्षक अरविंद आरक्षक बृजपाल आरक्षक सतीश आरक्षक संजय आरक्षक कैलाश आरक्षक आशीष की विशेष भूमिका रही

टीकमगढ़ से सत्येंद्र द्विवेदी की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV