घुवारा//समूचे देश में लाँकडाउन मे शासन द्वारा मादक पदार्थो पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा तो दिया था ।
तो वही मीफिया अपनी मोटी आमदानी के लिए देशी शराब का कारोबार स्थापित कर रहे है जिस पर मुखबिर की सूचना पर घुवारा पुलिस को सूचना मिली की घुवारा तहसील अर्तगंत ग्राम गोरखपुरा मे सगे दो भाई देशी शराब का निर्माण कर रहे है जिस पर शनिवार की दोपहर चौकी प्रभारी बीरेन्द्र परस्ते ने अपने पुलिस स्टाप के साथ गोरखपुर गांब पहुंचकर दो सगे भाई सुरेश पिता जानकी राय व राकेश पिता जानकी राय के मकान के अंदर जाकर देखा तो देशी शराब की भट्टी पर शराब को उतारा जा रहा था पुलिस ने दोनो भट्टियो को नष्ट करते हुये सुरेश के यहां से 10 लीटर व राकेश के पास 9 लीटर सहित 2 डिब्बा महुआ का लोहान जब्त कर दोनो के ऊपर धारा 34 आबकारी एक्ट के तहित कार्यबाही की है इस छापामार कार्यबाही मे चौकी प्रभारी बीरेन्द्र परस्ते सहित आरक्षक अभिनास रिछारिया, कमलापत प्रजापति,राजपूत,राजेश कश्यप,बीरेन्द्र सिंह शामिल रहे।
घुवारा से राजाराम साहू की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ