पुलिस ने अवैध कच्ची शराब सहित दो आरोपियों को बाइक सहित पकड़ा तीसरा मौके से फरार जिसकी तलाश में जुटी पुलिस

बमौरीकला (टीकमगढ) 
कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के लाँकडाउन का पालन सख्ती के साथ पालन कराए जाने के लिए पुलिस के द्वारा सघन पेट्रोलिंग और प्रत्येक स्थान पर चौकसी के साथ पालन कराया जा रहा है इसी बीच पुलिस को मुख्य में से सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश की ओर से अवैध कच्ची शराब खेतों के रास्ते बिक्री हेतु मध्यप्रदेश में लाई जा रही है इस सूचना को पुलिस ने गंभीरता से लिया और एक टीम का गठन कर पुलिस ने मुखबिर के बताए गए स्थान पर पहुंचकर  पुलिस  ने झाड़ियों में छुप गई और जैसे ही  यह बाइक सवार आते देखे गए थे तो  पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया  जिसमें दो आरोपियों  दो बाइकों को मौके से  पकड लिया गया  में सफलता हासिल की है जबकि तीसरा आरोपी पुलिस को देखकर मौके से भाग गया है।
जानकारी के थाना प्रभारी बमौरीकला मुकेश सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक टीकमगढ अनुराग सुजानिया लगी तो जिसके बाद उन्होंने अतिरक्ति पुलिस अधीक्षक एम एल चौरसिया जतारा एसडीएम डी ओ पी योगेंद्र सिंह भदोरिया के निर्देशन में थाना बमोरी कला क्षेत्र के जरया जंगल हार में चेक डैम के पास से आरोपी भूरा पुत्र रामसिंह कबूतरता उम्र 32 साल निवासी म्ऊरानीपुर जिला झांसी तथा राघवेंद्र पुत्र मनीराम यादव उम्र 24 साल निवासी कंजना को बाइक सहित 60 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है अवैध शराब कच्ची महुआ  से  बनी हुई  की कीमत ₹6000 बताई गई है प्लास्टिक के डिब्बों में भरी हुई थी तथा एक लाल रंग की हीरो एक्सटीम बाइक कीमत पच्चास हजार रुपये की जप्त की गई है जबकि एक आरोपी सोनू पुत्र गणेश महाराज निवासी कंजना की बाइक क्रमांक  एमपी 36  एम एल  4120को जरया चेक डैम के पास से  जप्त की गई है आरोपी पुलिस को देखकर मौके से भाग गया जिसकी तलाश की जा रही है थाना बमौरीकला पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34( 2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस टीम में थाना प्रभारी बमौरीकला मुकेश सिंह ठाकुर एएसआई ओपी रावत प्रधान आरक्षक रामपाल मिश्रा गोटी राम प्रजापति आरक्षक कमल सिंह आरक्षक शैलेन्द्र सिंह परिहार मनोज सविता  छोटे लाल अहिरवार एनआरएस बिंद्रावन अहिरवार संदीप अहिरवार आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।


रिपोर्ट पुष्पेंद्र सिंह परिहार जतारा
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV