**
=============================== नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के खतरे की उत्पन्न हुई स्थिति के मद्देनजर कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच/स्क्रीनिंग की जा रही है। राजस्व विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम निरंतर लोगों की स्क्रीनिंग तथा परीक्षण कर रही है।
इसीक्रम में आज निवाड़ी जिले के ओरछा में वार्ड नंबर 4, ग्राम बनगांय, ग्राम गोराखास, ग्राम कुंवरपुरा, ग्राम लड़वारी, ग्राम मडवाजुगलपुरा, ग्राम भेलसी रमपुरा, ग्राम देवरी कलरऊ तथा ग्राम पंचायत भेलसा सहित अन्य ग्रामों में राजस्व विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने घर-घर जाकर वाहर से आये व्यक्तियों तथा सभी लोगों की स्क्रीनिंग तथा स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसके साथ ही राजस्व विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम समस्त ग्रामों में भी घर-घर जाकर स्वास्थ्य सर्वे कर रही है तथा आवश्यक दवाओं का वितरण किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ