*कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों का किया निरीक्षण* रिपोर्ट-राकेश सिंह


*सवांददाता-राकेश सिंह*

 *छत्तरपुर-बिजावर:कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, लॉकडाउन की परिस्थितियों के साथ-साथ कोरोना वायरस से संक्रमण के रोकथाम हेतु की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने बिजावर विकासखण्ड स्थित ग्राम पंचायत पड़रिया, कदवां एवं कुपिया पहुंचे। उक्त स्थानों का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने व्यवस्था संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने क्वारेंटाइन केन्द्रों की समीक्षा कर मास्क, सेनेटाइजर एवं अन्य आवश्यक औषधियों के स्टॉक का अवलोकन किया। साथ ही कोरोना वायरस से सुरक्षा हेतु किए जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामवासियों को कोरोना वायरस को रोकने में सहयोग देने की अपील की। साथ ही अनुरोध किया कि केवल अतिआवश्यक कार्य होने पर ही वह घर से बाहर निकलें और बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंस के मानकों का अनिवार्य रूप से पालन करें। इसी के साथ उन्होंने सटई नगर पालिका, सटई स्वास्थ्य केन्द्र एवं ईशानगर के ग्राम मौराहा स्थित क्वारेंटाइन केन्द्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान छतरपुर एसडीएम प्रियांशी भंवर, बिजावर एसडीएम डी.पी. द्विवेदी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV