कटेरा (झाँसी) विश्व भर में कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है। इससे बचाव के लिए उत्तर प्रदेश सरकार लगातार अपने स्तर पर कदम उठा रही है। उनके सहयोग में सिविल प्रशासन, पुलिस प्रशासन, सेहत कर्मी व सामाजिक संस्थाएं बखूबी अपना फर्ज निभा रहे हैं। इसी कड़ी में स्थानीय सीमा मेडिकल स्टोर डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन के कार्यकारणी सदस्य राजेन्द्र साहू द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक पीके दुबे सहित पुलिस कर्मियों को सैनिटाइजर व मास्क भेंट किए हैं। राजेन्द्र साहू ने कहा कि पुलिस दिन रात ड्यूटी कर रही है। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में भी पुलिस कर्मियों का सहयोग करते रहेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में प्रशासन का सहयोग देने के लिए लोग घरों में ही रहें।
रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता
0 टिप्पणियाँ