धर्मेंद्र सेन हत्याकांड गोली लगने से मृतक धर्मेंद्र का पिता मूलचंद्र भी आज जिंदगी की जंग हार गया



*आठ माह पहले कृषि विस्तार अधिकारी ने पिता पुत्र को मारी थी गोली पुत्र की मौके पर हो गयी थी मौत गंभीर रूप से घायल पिता की इलाज के दौरान जिंदगी और मौत से संघर्ष करते पिता भी  शनिवार को जिंदगी की जंग हार गया।*
*छत्तरपुर=ब्यूरो. शिवम सोनी*
छत्तरपुर।हरपालपुर।  जिला छतरपुर के नगर हरपालपुर में आठ माह पहले पहले राजा कॉलोनी में हुए धर्मेंद्र सेन हत्याकांड  में शनिवार को पिता की भी मौत हो गई । जिसके बाद थाना पुलिस द्वारा सूचना पर मृतक के घर जा कर पंचानामा बना कर मृतक के शव को पोस्टमार्टक के लिये नौगॉव भेज दिया।
गौरतलब है नगर के राजा कॉलोनी में 28 जुलाई 2019 को धर्मेंद्र सेन और उनके पिता रेलकर्मी मूलचंद्र सेन को पड़ोस में रहने वाले राकेश निरंजन ने पुरानी रंजिश के चलते अपने बड़े भाई ओपी निरंजन रिंकू निरंजन के साथ मिलकर पहले पिता पुत्र के साथ मारपीट उसके बाद आरोपी राकेश निरंजन द्वारा अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से  धर्मेंद्र सेन सीने में गोली मार दी विवाद में बीचबचाव करने आये पिता मूलचंद्र को सीने में गोलीमार दी ।
गोली लगने से पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया जहाँ दोनों ईलाज के लिये थाना पुलिस 100 एम्बुलेंस की मदद नौगॉव अस्पताल भेजा गया जहाँ डॉक्टरों द्वारा धर्मेंद्र सेन को मृत घोषित किया गया। वही पिता की हालत नाजुक होने पर ईलाज के लिये झाँसी रेफर  किया गया था।
नगर में रात्रि साढे 9 बजे हुए इस हत्याकांड के बाद थाना पुलिस ने मृतक धर्मेंद्र पपरिजनों की रिपोर्ट पर आरोपी राकेश निरंजन, ओम प्रकाश , रिंकू निरंजन के विरुद्ध धारा 302,307,34 आईपीसी एवं धारा  30 आर्म्स एक्ट के तहक मामला दर्ज किया था 
हत्याकांड के तुरंत बाद थाना पुलिस द्वारा आरोपी राकेश निरंजन को लाइसेंसी रिवॉल्वर सहित गिरफ़्तार कर लिया था बाद कुछ दिनों बाद उनके भाई ओम प्रकाश निरंजन को गिरप्तार किया गया। आरोपियों में अभी राकेश निरंजन जेल में  है लेकिन ओपी निरंजन रिंकू निरंजन न्यायालय से ज़मानत पर बाहर हैं।

बीतेआठ माह से ज़िंदगी मौत से संघर्ष कर रहे मूलचंद्र सेन मौत हो गई।
रेलकर्मी मूलचंद्र सेन को गोली सोल्डर में लगने बाद वो खिसक कर रीढ़ की हड्डी में फंस गई। जिस का ईलाज फरीदाबाद के एशियन हॉस्पिटल में ऑपरेशन किया गया । गोली रीढ़ हड्डी में पहुचने के कारण वो जब से ही बिस्तर पर था जिसका बीते साढ़े आठ माह से ईलाज चल रहा था।
गोलीकांड के दूसरे घायल की मौत की खबर थाना पुलिस को लगने पर थाना पुलिस द्वारा मृतक के घर  पहुँच कर पंचानामा बनाने की कार्यवाही के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिये नौगॉव अस्पताल भेजा। 
मृतक के परिजनों रो रो बुरा हाल हैं पहले जवान बेटी मौत अब पिता की मौत से पुरा परिवार सदमे में हैं। जो आज भी इंसाफ़ की गुहार लगा रहा हैं हत्याकांड के मामले शुरू से थाना पुलिस भूमिका संदिञ रही हैं जिस पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की कम ही आस हैं ।वही हत्याकांड के मामले थाना पुलिस द्वारा कोर्ट में चालान पेश किया जा चुका हैं मामला न्यायालय में विचाराधीन हैं
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV