नौगांव के वार्ड में गंदगी अम्बार,शिकायत करने पर सीएमओ बसन्त चतुर्वेदी ने करवाई साफ सफाई



*
छत्तरपुर-नौगांव कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव  के लिए तरह तरह के साफ सफार्इ अभियान चलाए जा रहे है। लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही के चलते नगर के कुछ वार्डो में गन्दी पड़ी हुई है।पीएम मोदी ने सफाई अभियान के लिए नगर परिषद को निर्देश भी दिए है सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा ताकि गन्दी का जड़ से मिटानी होगी ताकि नगर को स्वच्छ बनाना होगा जिससे बीमारी न फेल सके।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक-नगर में स्थित वार्ड नं 1 पन्ना हाउस कालोनी में विगत कुछ दिनों से गन्दी फैली हुई थी जिसकी शिकायत हमारी टीम न्यूज़ 17 के सवांददाता ने फोन के माध्यम से नगर पालिका अधिकारी सीएमओ बसन्त चतुर्वेदी से की गई इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए नगर पालिका के सफाई कर्मचारियो को निर्देश दिए गए फौरन वार्ड में पहुचकर साफ सफाई करवाई जाए सुबह शाम सेनेटाइजर का छिड़काव भी किया जाए।
 शिकायत  नोंगाव नगर पालिका अधिकारी श्री बसंत चतुर्वेदी जी से की तो उन्होंने कार्यवाही करते हुऐ उस सरकारी जमीन की साफ सफाई करवाई  साथ मे उन्होंने बताया कि उनके कर्मचारी नगर कि साफ सफार्इ करने के लिए सदा ही तैयार रहते हैं और उन्होंने नगर के रहवासियों से भी अनुरोध किया कि आप लोग भी अपने घर कि सफार्इ बनाए रखे हम सबके सहयोग से ही हम इस कारोना जैसी महामारी से डट कर मुकाबला कर सकते । सोशल डिस्टेंस बनाए रखें अपने घर में ही रहे अत्यन्त जरूरी काम होने पर  बाहर  ही निकले। और अपने चेहरे ढक  कर ही निकले शारीरिक  साफ सफाई रखे हाथों को कई  बार सेनेटाइजर या साबुन से धोएं।।।

*छत्तरपुर-ब्यूरो चीफ-शिवम सोनी के साथ नौगांव से  वर्षा राजपूत की खाश रिपोर्ट*
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV