गुटखा खाकर थूकने से कोरोना फैलने का स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट

*ब्रेकिंग न्यूज़*
 

*गुटखा बेचने पर अब होगी  सख्त कार्यवाही*
    *छत्तरपुर-ब्यूरो-शिवम सोनी*
       *छतरपुर*।कलेक्टर 
शीलेन्द्र  सिंह दण्डधिकारी द्वारा  दाल, चावल, तेल, किराना संघ व्यापारियों की रविवार को बैठक ली गई।जिसमें कलेक्टर ने दिशा निर्देश दिया कि मुनाफाखोरी होने पर एवं पान ,मसाला, गुटखा इत्यादि बेचने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।जिस पर व्यापारियों ने आश्वस्त किया।विदित है कि हाल ही में कोरोना वायरस के प्रसार के रोकथाम के मद्देनजर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से चबाने वाले तम्बाकू के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने को कहा है।वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान परिषद् आईसीएमआर ने भी जनता से तंबाकू के उत्पादों के सेवन से दूर रहने और सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने की अपील की है।जिसको लेकर यह सार्थक निर्णय लिया गया है।   
            बैठक में मुख्य रुप से  एडीएम प्रेम सिंह चौहान, एसडीएम प्रियांशी भंवर, छत्रसाल व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष लालचंद लालवानी और संरक्षक परशुराम शुक्ला,सुशील असाटी,सुरेश असाटी, देवेश अग्रवाल,राजू अग्रवाल,नितिन बिलैया,सोनू बजरंगगढ़ी,जैन साब पंचरतन आटा निर्माता भी उपस्थित रहे।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV