5 अप्रैल तक आमजन के लिये मंदिर प्रवेश प्रतिबंधित रिपोर्ट आशीष प्रजापति

संपादक देवेश कुमार गुप्ता 9140806531


निवाड़ी, 23 मार्च 2020/नगर परिषद निवाड़ी में राष्ट्रीय महामारी कोरोना वायरस से वचाव रखने के लिये शासन स्तर से जारी एडवाईजारी के परिपेक्ष्य में मंदिरो में प्रतिदिन उपस्थित होने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को सुरक्षित रखने हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गिद्धवाहिनी माता मंदिर ग्राम पंचायत कुङार / सिन्दूरसागर , गजानन माता मंदिर ग्राम पंचायत सकूली , शंकर जी मंदिर ग्राम पंचायत शक्तिभैरों , मौनी महाराज जी आश्रम अडजार ग्राम पंचायत चुरारा एवं रियारा हनुमान जी मंदिर ग्राम पंचायत टेहरका , बडी माता मंदिर में प्रतिदिन उपस्थित होने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को सुरक्षित रखने हेतु 05 अप्रैल 2020 तक आमजन के लिये प्रतिबंधित करने हेतु चर्चा की गई। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिकों एवं मीडिया बन्धुओं द्वारा सझाव दिये गये।
इसमें तात्कालिक रूप से दिनांक 05 अप्रैल 2020 तक मंदिरों में आमजन हेतु प्रतिबंधित रखा जावे । इन सभी मंदिरों की परम्परागत सेवा / पूजा यथावत रहेगी। मंदिर बंद होने की अवधि में मुख्य द्वारा बंद रखे जायेगें। ग्रामीण क्षेत्र में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत निवाड़ी / पृथ्वीपुर के द्वारा प्रत्येक पंचायत में उक्त संबंध में मुनादी कराई जायेगी । नगरीय क्षेत्र में मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद समस्त जिला निवाड़ी द्वारा मुनादी कराई जायेगी । 
बैठक उपरांत सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 05 अप्रैल 2020 तक आमजन के लिये मंदिर प्रवेश प्रतिबंधित किया गया  हैं।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV