*ट्रक ने बाइक सवार को कुचला पिता की मौत पुत्र घायल।*
हंसडीहा भागलपु हाइवे पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के महादेवगढ़ गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार पिता की मौत देवघर ले जाने के क्रम में हो गयी। जबकि पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार महादेवगढ़ गांव निवासी मृतक मानवेल मरांडी 27 वर्ष अपने पुत्र देवराज मरांडी 7 वर्ष को हंसडीहा मिशन से लेकर अपने घर आ रहे थे। इसी बीच महादेवगढ़ गांव के समीप भागलपुर की और से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पिता पुत्र दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये। एवं बाइक ट्रक के बीचोबीच फस गयी। आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़कर जम के धुनाई कर दी जिससे ट्रक के चालक भी बुरी तरह घायल हो गये। जिसके तुरन्त बाद घटना की जानकारी किसी ने हंसडीहा थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा को दी गयी।सूचना मिलते ही एसआई आकृष्ट अमन, उत्तम पासवान, एएसआई रंजय तिवारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच सड़क पर मूर्क्षित अवस्था मे पड़े पिता और पुत्र को उठाकर प्राथमिक उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट पहुँचाया। ,
0 टिप्पणियाँ