स्थानीय नगर भवन पैलेस के सभागार में दिनांक 8 फरवरी 2020 को रात्रि 8:00 बजे से नगर के जाने-माने शास्त्रीय संगीत प्रेमी स्वर्गीय ग्यासी लाल नायक नगर सेठ की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर एक भव्य शास्त्रीय संगीत निशा का आयोजन किया गया
नगर टीकमगढ़ के संभ्रांत शास्त्रीय संगीत प्रेमी और समाजसेवी स्वर्गीय श्री ग्यारसी लाल नायक नगर सेठ की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्र और समाजसेवी राजेश नायक नगर सेठ के सहयोग से विरासत कला मंच के तत्वाधान में एक भव्य शास्त्रीय संगीत निशा का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन के उपरांत कार्यक्रम आयोजन समिति के संयोजक और समाज सेवी राजेश नायक नगर सेठ कुन्नू नायक मुन्ना लाल मिश्रा दिलीप जैन इत्यादि के द्वारा आमंत्रित अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया
आयोजित भव्य शास्त्रीय संगीत निशा को भव्यता प्रदान करने के उद्देश्य से समाजसेवी राजेश नायक के द्वारा देश के जाने-माने शास्त्रीय संगीतज्ञ रामेश्वर डांगे महाराष्ट्र के द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न रागों का गायन सुन श्रोता मंत्रमुग्ध हुए
शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम का आरंभ कुमारी शिवानी मिश्रा के गाय भजन" हम तुम्हारे हैं प्रभु जी तुम हमारे हो" के मन मोहक गायन से किया गया जिसे सभी श्रोताओं ने अपनी करतल ध्वनि से सार्थकता प्रदान की कार्यक्रम की द्वितीय प्रस्तुति दिव्यांग गायिका आकांक्षा शर्मा द्वारा प्रस्तुत" कौन करत तोरी बिनती पियरवा" गायन सुन सभी श्रोताओं ने स्वर लहरियों में डुबकी लगाई और झूम उठे
आयोजित कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने हेतु नगर टीकमगढ़ के अनेक जानी-मानी प्रतिभाओं और टीकमगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार प्रतिभाओं का जिनमें वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र त्रिपाठी डॉ हरिहर यादव रामस्वरूप चतुर्वेदी राजीव रावत महबूब खान सुधीर जैन राजेश मिश्रा गिरीश खरे संतोष रैकवार प्रिंस मनोज कुमार साहू इत्यादि का आयोजन समिति एवं संयोजक समाजसेवी राजेश नायक कन्नू नायक और आमंत्रित अतिथियों के द्वारा शाल श्रीफल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर बहादुर सिंह परमार छतरपुर विशिष्ट अतिथि तबला वादक और संगीतज्ञ उम्मेद खा कवि और लेखन हरेंद्र पाल सिंह जादौन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध संगीतज्ञ और विशिष्ट अतिथि उम्मीद खां की रही
आयोजित कार्यक्रम का सफल संचालन आयोजन समिति के मुन्ना लाल मिश्रा और दिलीप जैन के द्वारा किया गया
रिपोर्ट जमील खान
0 टिप्पणियाँ