*सह सम्पादकीय राजेश वर्मा (चन्द्रवंशी) न्यूज़17*
रोहतास जिला नोखा बिहार प्रदेश के प्रखण्ड मुख्यालय के सभागार में वीडियो रामजी पासवान की अध्यक्षता में नलजल एवं मानव श्रृंखला को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई ।जिसमें वीडियो श्री रामजी पासवान ने संबंधित अधिकारियों को बताया कि यदि नलजल और मानव श्रृंखला का कार्य 10 जनवरी तक पूरा नही किया गया तो सभी संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्याही की जाएगी । वीडियो रामजी पासवान ने यह तक कि चेतावनी दी कि संभवतः कार्य मे गड़बड़ी पाई गई तो संबंधित अधिकारियों पर एफ आई आर भी की जाएगी।मानव श्रृंखला को लेकर बीडीओ रामजी पासवान ने सभी को निर्देशित किया । इस सभा मे सभी ग्राम के मुखिया,वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव,कनीय अभियंता मौजूद रहे ।,
*रोहतास से संवाददाता मंटू चन्द्रवंशी न्यूज़17 की रिपोर्ट*
0 टिप्पणियाँ