संपादक देवेश कुमार गुप्ता
टहरौली (झाँसी) - श्री सिद्धनाथ धाम टहरौली पर आज भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीराम महायज्ञ का शुभारम्भ हो गया । 501 कलशों के साथ माताओं बहिनों ने श्री सिद्धनाथ धाम टहरौली के पास से नहर में अपने कलशों में जल भरा तदुपरान्त तहसील तिराहा होते हुये मुख्य कपड़ा बाजार वाली गली से होते हुये बजरिया बाजार स्थित श्री लक्ष्मण जी महाराज मन्दिर पहुँची । उसके बाद कलश यात्रा बघेरा तिराहा होते हुये हनुमान जी महाराज के मन्दिर पहुँची । उसके बाद कलश यात्रा टहरौली बस स्टैंड से होते हुये बमनुआं में प्रवेश कर गयी । रौरा रोड स्थित श्री हनुमान जी महाराज के मन्दिर होते हुये कलश यात्रा श्री सिद्धनाथ धाम टहरौली पर आ कर समाप्त हुयी । कलश यात्रा में क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया । कलश यात्रा के दौरान साथ में चल रहे 51 घोड़े और 21 डीजे मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे ।
ज्ञात हो कि श्री सिद्धनाथ धाम टहरौली पर प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्री श्री 1008 नवकुण्डात्मक 11 वाँ श्रीराम महायज्ञ का विशाल आयोजन किया जा रहा है । यह क्षेत्र का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन होता है । आज मुख्य यजमान, भागवत यजमान एवं अन्य सभी सहायक यजमानों के प्रायश्चित स्नान के बाद भव्य जलयात्रा का शुभारम्भ हुआ । कलश यात्रा के दौरान थानाध्यक्ष टहरौली आशीष मिश्रा व एसएसआई रवेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौजूद रहा ।
आज कलश यात्रा में ढोल नगाड़ों, गाजे बाजों, डीजे और घोड़ों के साथ माताओं बहिनों द्वारा अपने सिर पर कलश रखकर नहर से प्रारम्भ हो कर सम्पूर्ण टहरौली नगर एवं बमनुआं का नगर भ्रमण करते हुये श्री सिद्धनाथ धाम टहरौली पर मण्डप प्रवेश किया गया ।
कलश यात्रा के दौरान मुख्य रूप से श्री श्री 108 श्री सुखदेवदास त्यागी जी महाराज, यज्ञाचार्य श्री पंकज वाजपेयी जी महाराज "वैदिक जी", श्री पूजा किशोरी जी, इंजी. रीतेश मिश्रा "राघवेन्द्र", बाबू सिंह यादव "कक्का", नन्दू रत्नाकर, कैलाश सोनी, रिंकू दीक्षित, योगेश त्रिपाठी अजनेरी, आरिफ खान किलेदार, भूपेन्द्र राय, नीतू पटेल, सन्तोष गोस्वामी, ओमप्रकाश तिवारी, पुष्पेन्द्र सागर परसा, नरेन्द्र गुप्ता "अंकुश बेरवई", नाथूराम प्रजापति, दिनेश नापित, कपिल मिश्रा, जगतराज कुशवाहा, नरेन्द्र रजक, ढल्लू नापित, लखन कुशवाहा, आफताब मिस्त्री, अरमान खान, अंशुल पाण्डेय, सैफू रावत, शैलेन्द्र साहू उर्फ शैलू आदि उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ