लगभग 40 वर्षो से लापता युवक के भाई ने ही भाजपा नेताओं के साथ मिलकर अपने ही भाई की जमीन का बैनामा कर डाला। ग्रामीणों ने की कार्यवाही की मांग।

संपादक देवेश गुप्ता 9140806531,9893095248


-झांसी जिले के जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी भले ही कड़े रुख अपनाते हुए भू माफियाओं पर कार्यवाही करने का दावा कर रहे हैं। लेकिन मऊरानीपुर में भूमाफिया नए-नए कारनामे करने से बाज नहीं आ रहे हैं। हद तो तब हो गई जब 40 वर्षों से लापता युवक की लावारिस पड़ी जमीन पर उनकी नजर पड़ी। और फिर उस जमीन को हड़पने का प्लान भी तैयार कर लिया गया। लेकिन उस जमीन को कैसे अपने कब्जे में ले इसके लिए उन्होंने पूरा जाल तैयार कर फर्जी दस्तावेज बनाकर बैनामा करा लिया गया।

मामला मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रोनी का है जहां पर रहने वाले गजा पुत्र मन्नू पिछले लगभग 40 वर्षों से गांव छोड़कर कहीं बाहर चला गया। जो कहां है और किस हाल में है यह बात आज तक किसी को भी पता नहीं है। इसी बात का फायदा उठाते हुए गजा के चचेरे भाई भगवान दास पुत्र दिवल जो सरस्वती विहार दिल्ली सेक्टर 7 में निवास करता था। वह फर्जी दस्तावेज तैयार करा कर मऊरानीपुर आया। और गजा की बेशकीमती जमीन जिसकी कीमत करोड़ों की है उसका बैनामा भाजपा नेताओं को कर डाला। अब तो पूरे मामले की शिकायत ग्रामीणों ने व कुछ समाजसेवियों एवम ग्राम के प्रधान द्वारा लिखित रूप से जिले के उच्चाधिकारियों करते हुए कार्यवाही करने की मांग की। लेकिन साहब सत्ता की हनक के आगे अधिकारी कार्यवाही करने में भी आनाकानी करते नजर आ रहे हैं। या फिर यूं कहिए करोड़ों के खेल में अधिकारियों का भी खेल हो गया है। जिसकी वजह से इतना बड़ा कारनामा करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रशासन की कोई कार्यवाही अमल में ना लाना बहुत बड़ा सवाल पैदा करता है। अब देखना यह है कि झांसी जिले के जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी जिन्होंने भू माफियाओं को चिन्हित कर ताबड़तोड़ कार्यवाही की  है ।  ओर अब मऊरानीपुर के भू माफियाओं पर क्या कार्यवाही करते हैं।


रिपोर्ट शिवम विश्वकर्मा मऊरानीपुर
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV