अमर शहीद महिला अंतर्राष्ट्रीय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 2020 का हुआ शुभारंभ रिपोर्ट जमील खान

संपादक देवेश कुमार गुप्ता 9140806531

आज का पहला मैच राजस्थान वर्सेस टीकमगढ़ जिसमें टीकमगढ़  टीम ने टॉस जीत कर राजस्थान को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया जिसमें राजस्थान में निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 7 रन ही बना सकी टीकमगढ़ टीम  ने 15.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त किया। जिसका मेन ऑफ द मैच दीक्षा को दिया गया। इस मैच के मुख्य अतिथि विवेक चतुर्वेदी,ब्रजकिशोर तिवारी रिंकू भदौरा, एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे
आज का दूसरा मैच नेपाल vs पंजाब के मध्य खेला गया जिसमें नेपाल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 212 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया जिसका पीछा करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 50 रन ही बना सकीं और नेपाल इस मैच को 163 रनों से जीत दर्ज की इसकी मेन ऑफ द मैच  डोली को दिया गया दूसरे मैच के मुख्य अतिथि माननीय विश्वजीत सिंह जूदेव पुष्पेंद्र  सिंह चौहान टूर्नामेंट संरक्षक  रिंकू भदौरा टूर्नामेंट संयोजक  विनय प्रताप सिंह ने बताया कि बेटी हमारी देश का नाम रोशन कर रही है हमे उनका साथ देना चाहिए ताकि बो देश मे नाम रोशन करे  एवं टूर्नामेंट सचिव राजेंद्र सेन तथा दोनों मैच की अंपायरिंग अभिषेक और असद अली द्वारा तथा स्कोरिंग का भार प्रसन्न राघव बरदिया  एवं कॉमेंट्री प्रशांत सिंह गौर ने संभाला इस टूर्नामेंट के  मुख्य अतिथि द्वारा इस टूर्नामेंट की सराहना की गई
। रिपोर्ट प्रबंध संपादक जमील खान
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV