दर-दर भटक रहे गरीब को कोतवाली प्रभारी ने कराया भोजन रिपोर्ट शिवम विश्वकर्मा

मऊरानीपुर मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह ने एक बार फिर किया थाने का नाम रोशन देखिए हम आपको बता दे कि एक पीड़ित गरीब अपनी शिकायत लेकर मऊरानीपुर थाने आया था तभी प्रभारी निरीक्षक सत्यपाल सिंह व नयन सिंह की नजर उस पर पड़ी और उससे पूछा कि क्या हुआ दादा जी तो दादा रोने लगा तो वहाँ पर खड़े सिपाही कुलदीप ने उसे खड़ा करके उसकी समस्या को सुना तो उसने बताया कि साहब मे ग्राम घाटकोटरा निवासी हु मुझे सुनाई कम देता, व मेरा कोई नही है मे खाने पीने के लिए दर दर भटक रहा हु। समस्या सुनकर कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह, नयन सिंह,ने वहाँ खड़े सिपाही कुलदीप से कहा की पहले इस व्रद्ध दादा को किचिन में ले जाओ और उसे खाना खिलाओ तभी किचिन में तैनात अनुज ने उसे अपने हाथों से व सिपाही कुलदीप एवं संजय  अपने हाथो से व्रद्ध को भर पेट भोजन खिलाकर उसे अन्य सहायता करके बाहन में बिठाकर उसे उसके गांव भेज दिया।यह कार्य नगर में कोतवाली प्रभारी का एक सहायनीय कार्य की नगर में चर्चा हो रही है।

जब इसकी जानकारी ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास को लगी तो उन्होंने मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी के कार्यो की सराहना की और बताया कि वह नगर में पीड़ितों की जल्द सुनवाई करके तत्काल सुनवाई करके कार्यवाही करते हैं और बड़ी बड़ी घटनाओं के जल्द खुलासे कर देते हैं और नगर में अपराधिक किस्म के  लोग इनके डर से घटनाओं को अंजाम देने से डरने लगे हैं।



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV