मध्यप्रदेश सरकार ने गुरुबार की शाम करीब 9 बजे बड़े स्तर पर प्रशासनिक सर्जरी की है। रीवा,
श्योपुर,
होशंगाबाद सहित टीकमगढ़ के कलेक्टर को मिलाकर12 कलेक्टरों का तबादला किया गया है। ओवर हाल प्रदेश से 12आईएएस अफसर इधर से उधर हुए है। देर शाम तबादलों में रीवा नगर निगम आयुक्त कर्मवीर शर्मा को प्रमोशन देकर राजगढ़ कलेक्टर बनाया गया है।
श्योपुर,
होशंगाबाद सहित टीकमगढ़ के कलेक्टर को मिलाकर12 कलेक्टरों का तबादला किया गया है। ओवर हाल प्रदेश से 12आईएएस अफसर इधर से उधर हुए है। देर शाम तबादलों में रीवा नगर निगम आयुक्त कर्मवीर शर्मा को प्रमोशन देकर राजगढ़ कलेक्टर बनाया गया है।
जबकि एक दर्जन कलेक्टरों को उप सचिव बनाकर मंत्रालय बुला लिया गया है। प्रदेशभर में हुए थोक के भाव में तबादलों से प्रशासनिक अधिकारियों की नींद उड़ गई है। जिनको अच्छे जगह पर भेजा गए वो खुश है लेकिन जिनको लूप लाइन में डाल दिया गया है वह खासे सरकार से खपा है।
बताया जा रहा है जिस बड़े पैमाने पर प्रदेश में कलेक्टर और अन्य आईएएस के तबादते किए गए हैं यह किसान आंदोलन का असर है। इसी माह प्रदेश में किसान बेकाबू हो गए थे और उन्हें रोक पाने प्रदेश सरकार असफल साबित हुई थी। दूसरी ओर यह भी माना जा रहा है कि सरकार अपने चहेते आईएएस अफसरों को उन क्षेत्रों में तैनात करना चाहती है जहां पार्टी की स्थिति खराब है। माना जा रहा है इस प्रशासनिकसर्जरी से ऐसे अफसरों को सबक सिखाना भी है जो सरकार की बात मानने में देरी करते हैं।

0 टिप्पणियाँ