तहसील टहरौली ब्लॉक गुरसराय के अंतर्गत आने वाले ग्राम विक्रमपुर आसानी में दबंग शिक्षक की दबंगई आई सामने
टहरौली तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम विक्रमपुर में मास्टर द्वारा 2:00 बजे स्कूल बंद करके चले जाते हैं यहां पर एक ही अध्यापक होने की बच्चों द्वारा बात कही गई बताते चलें कि शिक्षा एक मंदिर की भांति है जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो इस प्रदेश का क्या हाल होगा बता दें कि जब हमारे संवाददाता अरुण कुमार विद्यालय पहुंचे और पहुंचकर बच्चों से पूछताछ की तो बच्चों का कहना है कि यहां पर 2 अध्यापक नियुक्त है एक जया वर्मा जोकि पर डे स्कूल आती है और दूसरी मैडम शुभा मिश्रा नियुक्त है जो कि यह समय कहीं ड्यूटी कर रही है और जो कि जया वर्मा स्कूल आती है तो सुबह तो टाइम से आती है लेकिन स्कूल टाइम से बंद नहीं होता कभी 1:00 तो कभी 2:00 बजे बंद करके चली जाती है सरकार लंबे-लंबे बातें कर रही है कि हमारे देश के लिए हमारे बच्चे भविष्य है अगर आगे नहीं जाएंगे तो क्या हाल होगा शिक्षा का और बच्चों का कैसे हमारा देश उन्नति की ओर बढ़ेगा प्रदेश सरकार लाख बाजे कल ही है शिक्षा और महिलाओं पर लेकिन ना ही महिलाओं पर अत्याचार रोकने में सरकार सक्षम नजर आ रही है ना ही शिक्षा के क्षेत्र में नजर आ रही है
तोड़ी फतेहपुर से
न्यूज़ 17 के लिए
संवाददाता
अरुण कुमार

0 टिप्पणियाँ