साल में 8 महीने विद्युत पोल पर निकलकर लोग पहुंचते हैं घर रिपोर्ट शिवम विश्वकर्मा

मऊरानीपुर ग्राम पंचायत स्यावरी का रोतयाना मोहल्ला के नदी के रिपते के अभाव में गांव से अलग-थलग पड़ गया है वर्ष के 8 महीना में तो ग्रामीण किसी प्रकार लखेरी नदी में डाले गए विद्युत पोलों के ऊपर से गुजरते हैं। पर बारिश के महीनों में उन्हें अपने गांव में ही केद होकर रहना पड़ता है।चार सौ की आबादी वाला यह मोहल्ला आगा मनन की सुविधा के अभाव में स्वायरी से कट कर रह गया है।आबादी में मात्र 400 और चार शौचालय बने हुए हैं। आजादी के 73 वर्षों में नदी पर एक रिपटा नहीं बन सका। स्वायरी ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान रामेश्वर प्रसाद पटेल ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान रोतयाना तक के आगमन को सुलभ बनाए जाने हेतु काफी प्रयास किया मगर उन्हें सफलता नहीं मिली।


रिपोर्ट शिवम विश्वकर्मा मऊरानीपुर
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV