7 लोगों ने घर में घुसकर तमंचे के बल पर की मारपीट रिपोर्ट शिवम विश्वकर्मा

मऊरानीपुर 7 लोगों द्वारा हाथों में तमंचा व लाठी डंडा लेकर एक घर में घुसकर परिजनों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी तथा जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।जानकारी के अनुसार मोहल्ला अल्यायी मऊरानीपुर निवासी रविशंकर नीखरा पुत्र रामसेवक ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 6 नवंबर की रात्रि के 9:30 बजे मेरा भाई अपने मकान के बाहर बैठा था तभी मोहल्ले के ही भूपेंद्र सोनी,हरी सोनी पुत्र गढ़ ओमप्रकाश,संतोष पुत्र राजाराम व एक अन्य युवक अचानक मेरे भाई देवेंद्र के पास आए और गाली गलौज करने लगे तो मेरे भाई ने गाली-गलौज करने से मना किया तो भूपेंद्र तमंचा लिए चिल्लाया कि इस को जान से मार दो तभी ओमप्रकाश सोनी पुत्र मंगलदास,मुन्ना सोनी पुत्र घनश्याम,गुड्डू और सिद्धार्थ भी लाठी डंडा लेकर आ गए तो मेरे भाई ने दौड़ लगाकर घर में घुस गया तो उक्त सभी लोग भी मेरे घर में घुस आए और लाठी-डंडों से उसकी मारपीट करने लगे। चिल्लाने की आवाज सुनकर मेरा पुत्र सचिन मेरी बहू अंजना 90 वर्षीय मेरी मां उसे बचाने आई तो उन्होंने मां-बाप बहू को धक्का देकर पटक दिया तथा पुत्र के साथ भी मारपीट कर दी और जब मैं बचाने आया तो मेरे साथ भी मारपीट कर दी बांटते समय भूपेंद्र ने सचिन के सिर में तमंचे की बट मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।तथा जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।पुलिस ने उक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 147,148,149,452,323,504 506,427 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV