तमंचा लेकर अफवाह फैलाने बाले आरोपी बाबा सहित 2 लोगों को किया गिरफ्तार

मऊरानीपुर गल्ला मंडी परिसर में स्थित ताल बाबा मंदिर के पास 3 लोगों द्वारा हाथों में तमंचा लेकर लोगों को भयभीत करने के लिए गाली गलौज करने लगे। लोगों ने तत्काल सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन लोगों को व दो आपे टैक्सी व एक  मोटरसाइकिल एवं एक तमंचा 315 बोर व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कोतवाली लाई।बताते चलें की गल्ला मंडी परिसर में अतिक्रमण व अराजक तत्वों का जमावड़ा बना रहता है।मंडी सचिव की जानकारी में होने के बाद भी आज तक उन्होंने कभी न तो अतिक्रमण करने वालों की और न ही अराजक तत्वों की जानकारी होने की शिकायत की किसी भी अधिकारी से नहीं की। यहां तक कि वर्षों से ताल बाबा मंदिर में रह रहे साधु का नाम पता भी मालूम नहीं कर सके।इसी वजह साधु अराजक तत्वों का जमावड़ा कर वहां गांजे की चिल्मो का पूरे दिनभर धुआँ उडाता रहता है।जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह दस बजे मंदिर के साधु सहित दो लोगों द्वारा हाथ में तमंचा लेकर जाति विशेष समुदाय के लोगों के नाम पर गाली-गलौज करते हुए एवं दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा था।मोहल्ला अल्याई   निवासी गफूर पुत्र सुल्तान ने बताया कि वह सब्जी का ठेला लगाता है तभी मंदिर में रहने वाला साधु ग्राम ढकरवारा निवासी बृजकिशोर उर्फ ब्रजदास अहिरवार पुत्र रामलाल,ग्राम धनोरा थाना कबरई निवासी ब्रज किशोर पुत्र रामाधार अहिरवार, ग्राम जगनपुरा बड़ागांव निवासी दलपत सिंह पुत्र शंकर सिंह एक समुदाय को जाति सूचक गाली गलौज करने लगे जब मैंने उनसे गाली गलौज करने का कारण पूछा तो उक्त तीनो लोग भड़क गए और हाथों में तमंचा लहराते हुए लोगों में भय व दहशत फैलाने की कोशिश करने लगे।लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। तत्काल कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह पुलिस बल के साथ धरना स्थल पर पहुंचे तो उक्त आरोपी भागने लगे तथा धनोरा निवासी बृजकिशोर झोपड़ी में बैठा चाय बनाने लगा पुलिस ने उस से भागे हुए लोगों को पकड़ा और झोपड़ी में बैठे विकलांग ब्रजकिशोर से घटना का कारण पूछा तो उसने कुछ भी नहीं होने की बात कही। जब पुलिस ने मंदिर परिसर की छानबीन की तो ब्रजकिशोर के पास से एक 315 बोर का तमंचा जिसमें एक जिंदा कारतूस लगा हुआ था बरामद किया।बहरहाल पुलिस पकड़े गए लोगो से पूछताछ कर रही है।समाचार लिखे जाने पर कोई कार्यवाही अमल में नही लाई गई थी।
******
रिपोर्ट:-शिवम विश्वकर्मा मऊरानीपुर




Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV