*झांसी में हुई घटना की हो सीबीआई जांच* रिपोर्ट देवेश गुप्ता


झांसी में सीपरी बाजार क्षेत्र के लहर की माता मंदिर के पास दया राम कॉलोनी स्थित एक मकान में सो रहे एक ही परिवार के 4 सदस्यों की सोमबार की रात रहस्यमय हालात में आग से जलकर मौत हो गयी थी मरने बालो में पति पत्नी पुत्री ब माँ सामिल थी इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई ह इसी मामले को लेकर राष्ट्रीय ब्राह्मण महा संघ की एक बैठक तहसील अध्यक्ष पंडित सार्थक नायक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सी बी आई जांच की मांग की गई एवं यह भी कहा गया कि हत्या का मुकदमा फास्टट्रैक कोर्ट में चले मीडिया प्रभारी सोम मिश्रा मडोरी ने कहा कि ब्राह्मण समाज के परिवार के चार लोगों की रहस्यमय हालत में जो मौत हुई है उसकी जल्द से जल्द जांच हो ज्ञात है कि सोमबार की रात लहर गिर्द में 4 लोगो की रहस्यमय हालात में आग से जलकर मौत हो गयी थी बैठक में सार्थक नायक , सोम मिश्रा , भुबनेन्द्र तिवारी , शैलेन्द्र मिश्रा , शिवम पस्तोर , शिवम बुधौलिया, मोनू महाराज, सौरभ पिपरैया, अंशुल मिश्रा , नितिन महाराज , प्रिंस अरजरिया , ज्योतिराज पस्तोर , ऋषव मिश्रा, रामजी शर्मा, विवेक नायक , रामजी मोनास, रुद्र चतुर्वेदी, आकाश शर्मा , देवांश मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV