मऊरानीपुर :-भारतीय किसान यूनियन भानू की एक बैठक नगर अध्यक्ष प्यारेलाल बेधड़क की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें किसानों की समस्याओं को लेकर चिंतन मंथन किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष बंगरा नंदराम सिंह खंगार ने बताया कि बैंकों में व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते किसानों के केसीसी कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। तथा बैंकों में दलालों की चांदी है। और बिना सुविधा शुल्क के कार्ड बनवाना मुश्किल हो गया है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 31 अक्टूबर को तहसील प्रांगण में किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में बुंदेलखंड अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार, रामाधार निषाद पी.एन द्विवेदी, लक्ष्मी प्रसाद, रामचंद्र, हरीश चंद्र मिश्रा, भारत यादव, राजबहादुर सहित आदि किसान उपस्थित रहे।
रिपोर्ट शिवम विश्वकर्मा
रिपोर्ट शिवम विश्वकर्मा

0 टिप्पणियाँ