इंकलाब जिन्दाबाद नारे से अमर शहीद भगत सिंह ने सोये देश और समाज को जगाने का काम किया: किरणराज सिंह


टीकमगढ़। राष्टवादी विचार परिषद द्वारा अमर शहीदों की जन्मस्थली से लाई गई चरण रज के साथ शहर मे कार रैली निकाली गई। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रवादी विचार परिषद द्वारा राष्ट्र प्रेम स्थल का निर्माण कराने हेतु अमर शहीदों की रज का संकलन किया जा रहा है। इसी तारतम्ब मे राष्ट्र  पिता महात्मा गांधी सहित लाला हरदयाल पंडित,गोपाल कृष्ण गोखले, भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत, गणेश शंकर विद्यार्थी, शहीद चंद्रशेखर आजाद आदि अमर शहीदों की रज का संकलन सितम्बर के अंतिम सप्ताह मे किया । सभी महापुरूषों की चरण रज का संकलन करने के बाद 2 अक्टूबर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर परिषद द्वारा नजरवाग प्रांगण से दोपहर 1 बजे कार रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुये मामौन पहाड़ी स्थित भारत माता के मंदिर पहुंची। इसके पहले नजरबाग प्रांगण मे स्थित सतेन्द्र मंच पर अरम शहीद भगत सिंह के भतीजे किरण राज सिंह ने परिषद के सदस्य सहित उपस्थित नागरिेकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भगत सिंह बडे ही खुश मिजाज थे। इंकलाब जिन्दाबाद नारे से सोये देश और समजा को जगाने का काम किया है और दुनिया को संदेश दिया की अंग्रेजों से छुटकारा पाना है। जेल के दौरान पांच सौ अधिक पुस्तके पढ़ी और उसने कुछ अध्ययान किया। उन्होंने कहा कि नई पीढी को पुस्तकों का अध्ययान करना चाहिए । जिससे वह आगे बड़ सकेगे। भगत सिंह ने बहुत से लेख लिखे, उन्होंने हिन्दी देश की राष्ट्र भाषा होना चाहिए कहा था। उनका अंतिम पत्र हमारे पिता के लिए लिखा था। राजनैतिक यात्रा बाहर वर्ष की आयु से शुरू की थी। जलिया बाला हत्याकांड दस बारह वर्ष की उम्र से ही क्रान्तिकारी रहे। गिरफतारी के बाद 63वें दिन उनका देहांत हो गया था हुआ। भगत सिंह की अंतिम यात्रा मे पांच लाख लोग शामिल हुऐ। इसके पश्चात भारत माता पहुंची रैली मे शामिल सदस्यों ने भारत माता की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष राम तिवारी ने कहा कि नागरिकों मे देश के प्रेम करने की भावना को जगाने के लिए राष्ट्र प्रेम स्थल और भारत माता मंदिर का निमार्ण किया जाना है। देश से छूआछूत जातिबाद और धार्मिक भेदभाव को समाप्त करने की दिशा मे परिषद निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट प्रेम की भावना का प्रचार प्रसार करने के लिए परिषद प्रतिवद्ध है। इस अवसर पर सैकडो गाडियों का काफिला रैली मे शामिल हुआ। इस दौरान प्रमुख रूप से अमर शहीद भगत सिंह के भतीजे किरणराज सहित बृजकिशोर तिवारी, अभिषेक खरे रानू, रीतेश भदौरा,मनीराम कठैल, मनोज देवलिया, गीतिका वेैदिका, विष्णु दयाल श्रीवास्तव, मनमोहन प्रजापति,प्रदीप खरे,मिथलेश रिछारिया, कुलदीप अवस्थी, विनय प्रताप सिंह, रामगोपाल रैकवार, प्रफुल्ल द्विवेदी सहित आदि मौजूद रहे।

 रिपोर्ट जमील खान टीकमगढ़
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV