विद्यार्थी परिषद की बैठक सपन्न।
मऊरानीपुर झाँसी- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मऊरानीपुर नगर इकाई में सेल्फी विद कैंपस यूनिट कार्यशाला संपन्न की गई ।। जिसमें 24 कॉलेज कैंपस के स्थाई अध्यक्ष व मंत्री उपस्थित रहे इस दौरान प्रवास पर आए झाँसी विभाग के सह संयोजक मनन सिंह गौर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का कॉलेज विथ सेल्फी यूनिट अभियान अगस्त माह में पूरे देश में चला। जिसमें झांसी जिले में 40 से अधिक कॉलेज इकाइयां बनाई गयी। विद्यार्थी परिषद कॉलेज कैंपस में नए-नए प्रकार के कार्यक्रम व अभियान चला रही है। जिसमें छात्रों का विकास हो सके। इस दौरान जिला संगठन मंत्री आकाश ने विद्यार्थी परिषद हमेशा से छात्र हित राष्ट्र हित में कार्य करने की बात कही। आगामी कार्यक्रमों की उपस्थित छात्रों को जानकारी दी गई। इस दौरान नितेश गुप्ता ,शुभम शर्मा, रत्नेश पाठक ,आयुष, शौरभ, पवन श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ