मऊरानीपुर । ग्राम पंचायत देवरीघाट के मजरा खिरक देवरी के लिए सौभाग्य योजना अंतर्गत विछाई गई नयी विधुत लाईन का हाईवोल्टेज तार बुधवार से टूटा पड़ा हुआ है जिससे मजरा वासियों को दीपावली की तैयारियों ठीक ढंग से नहीं हो पा रही है। इस बारे में लाईनमैन दीनदयाल रैकवार ने बताया कि ठेकेदार ने संवंधित खिरक देवरी की नयी लाईन को विधुत विभाग को सुपुर्दी नहीं दी गई है। वही मजरा के खिरक मैं अधिकांश निर्मल वर्ग के लोग रहते है। लेकिन उन्हें आज भी गांव तक पक्की सड़क न होने से मजबूरन कच्ची रास्ता से निकलना पड़ रहा है। भोले अहिरवार, पूरालाल, पहलवान आदि ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के बाद से अब तक मजरा को मूलभूत सुविधाओं से नही जोड़ा जा रहा है। जबकि यहां एक परषदीय पाठशाला भी है।

0 टिप्पणियाँ