अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ़ के निर्देशन मे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ागांव धसान जिला टीकमगढ़ में स्टूडेंट्स पुलिस क्रेडिट योजना के तहत इंडोर व आउट डोर प्रशिक्षण का आयो जन किया गया जिसमेंकि छात्र छात्रों को महिला अपराध रोकने के कारगर उपयो के बारे मे जानकारी दी गई इसके साथ ही बालको के वैधानिक अधिकार एवं लैंगिक शोषण के बारे मे चाइल्ड लाइन 1098 के दुवारा जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों को बताया गया कि चाइल्ड लाइन 0-18 वर्ष के बच्चों के लिए कार्य करती है और बालक बालिकाओ को कोमल मूवी के माध्यम गुड टच और बैड टच के बारे मैं जानकारी दी,इसके साथ ही बताया गया कि आज के वर्तमान समय मे महिलाओ पर कई प्रकार की हिंसा की जाती है।जैसे दहेज हत्या,घरेलू हिंसा, रेप, छेड़छाड़, अपहरण करना, बहला फुसलाकर भगा ले जाना,भ्रूण हत्या,एवं मोबाईल के माध्यम से जैसे व्हाट्सएप ,फेसबुक आदि के दुवारा परेशान किया जाता है।और साथ ही बच्चों को बढ़ती उम्र के साथ घटित अपराधों के बारे में अवगत कराया गया।और कहा गया कि किसी बच्चे को किसी प्रकार की समस्या या किसी के दुवारा छेड़खानी करने पर 100 डायल,चाइल्ड लाइन 1098 व निर्भया हेल्प लाइन 1090 पर फोन कर शिकायत दर्ज करवा सकते है यह 24 घंटे चलने वाली निःशुल्क सेवा हैं इस अवसर पर चाइल्ड लाइन से काउंसलर वर्षा कुशवाहा,टीम मेम्बर अजयकांत खरे,कुलदीप विश्वकर्मा ,हाई स्कूल/माध्यमिक स्कूल प्रचार्य श्रीमती सरोज जी व निरंजन खरे वअन्य स्टाफ व बच्चे उपस्थित रहे।
रिपोर्ट दीपक श्रीवास्तव लाला
रिपोर्ट दीपक श्रीवास्तव लाला




0 टिप्पणियाँ