-----------------------------------------------------------
अनिल रजक दतिया
दतिया।दतिया में युवा कांग्रेस नेता जन आक्रोश रैली में निकालेंगे बाइक रैली, युवा नेता रामकुमार मोगिया ने कांग्रेस कार्यालय दतिया पर कल सोमवार शाम 6 बजे 25 सितंबर को दतिया में आ रही जनआक्रोश रैली को लेकर अपने युवा कांग्रेस के साथियों को अहम जिममेदारी सौंपी गई, सभी को भांडेर रोड तिराहा के पास यात्रा का जोरदार स्वागत अभिनंदन करते हुए बाइक रैली के रूप में किलाचोक तक चलना है, एवं आज घर घर जाकर जानता जनार्दन से यह अपील करे की पूर्व मुख्यमंत्री राज्य सभा सांसद राजा दिग्विजय सिंह और नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह एवं दतिया के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बचन एवं उनकी योजनाओं के बारे में सुने भाजपा के कार्यकाल की विफलताएं भ्रष्टाचार घोटालेबाज सरकार के खिलाफ जनाक्रोश का हिस्सा बने, इस मोके पर एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक तिवारी आदिल खान अमरीष बाल्मिकी शिशुपाल सिंह यादव ज़ाकिर मंसूरी कपिल यादव अंकित सेन फारुख खान सूर्या बाहदुर दीपक यादव उदयभान कुशवाह राहुल रायकवार राम यादव आदि युवा कांग्रेस के साथी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ