भाजपा नेताओं ने जुलूस में शामिल होकर सर्वधर्म समभाव का दिया संदेश
टहरौली - इस्लाम धर्म के आखिरी पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन कस्बा के मुस्लिम समाज द्वारा आतिशबाजी कर व जुलूस निकालकर ईद मिलादुन्नबी के रुप में धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें हिन्दू मुस्लिम सहित सभी धर्मों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
दोपहर की नमाज के बाद जुलूस का शुभारंभ कस्बा के कुम्हरयाना मोहल्ला स्थित जामा मस्जिद से ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गुरसरांय टीकाराम पटेल द्वारा फीता काटकर किया गया।
जुलूस में सबसे आगे चल रहे सजे-धजे घोडे तथा उनके पीछे डीजे की धुन पर धार्मिक झंडा लहराते हुए जोशीले अंदाज में नवी का दामन हम नहीं छोड़ेंगे, लब्बैक या रसूलल्ला जैसे नारे लगा रहे मुस्लिम युवक व ड्रोन द्वारा की जा रही पुष्प वर्षा लोगों के आकर्षण का विषेश केन्द्र बिन्दु रहे इस दौरान पूरे कस्बे में जमकर आतिशबाजी की गई।
जामा मस्जिद से शुरू हुए जुलूस के नर्वदेश्वर आकांक्षा पूर्ण मन्दिर तिराहा से होते हुए बस स्टैण्ड पहुंचने पर थाना के बगल में स्थित रानी लक्ष्मीबाई पब्लिक स्कूल पर विद्यालय के संचालक नृपेन्द्र पटेल द्वारा टेंट लगाकर जुलूस में शामिल लोगों को शर्बत पिलाकर इस्तकबाल किया गया।
जिसके बाद गाता तिराहे से चौपट्टा होते हुए बजरिया बाजार में हजरत दाउद बाबा की मजार पर जुलूस का समापन करने के बाद कमेटी द्वारा लंगर का एहतेमाम किया गया।
जुलूस के कस्बा भ्रमण के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से प्रभारी निरीक्षक भीमसेन पौनियां भारी पुलिस बल के साथ पूरे समय मुस्तैद रहे।
इस अवसर पर ग्रापए के तहसील अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार दीक्षित "रिंकू" मस्जिद कमेटी प्रबंधक असरफ खांन, सदर हाजी गफूर खांन, प्रधान टहरौली अमित जैन, प्रधान नेपाल सिंह, प्रधान घुरैया शिवदयाल कोटेदार, रहमान खां लल्ला, अध्यक्ष ताजिया कमेटी सखावत खां, कोषाध्यक्ष सारिक अली, पूर्व प्रधान जयराज सिंह राना, परवेज रजा, भाजपा मंडल महामंत्री रविन्द्र कुमार सोनी, महेश बर्मा, मौलाना अहमद रजा, साहिद मिस्त्री, शम्शुद्दीन खां रमपुरा, बटैरी खांन, मुन्ना पेप्सी, रानू किलेदार, हनीफ खान, हाजी जहीर खां किलेदार, आरिफ किलेदार, कमर अहमद, जाकिर मिस्त्री, अंसार खान, एजाज खां, अफसर खान, गुड्डू मिस्त्री, सलीम अली, इबादत खां, शेरखां मंसूरी शमीम अली सहित क्षेत्र से सैंकड़ों की संख्या में नवी को मानने वाले मौजूद रहे।
टहरौली से बृजेंद्र सोनी मोनू की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ