बुन्देलखण्ड का गौरव है दीपक - पूज्य नृत्यगोपाल दास महाराज


निवाडी। ईश्वर मानव की सेवा के लिये किसी विशेष मानव को माध्यम बनाकर मानवीय संताप दूर करने का प्रयास करता है तथा जिसको माध्यम बनाता है उसमें अनन्यतम गुणों का भण्डार होता है। बुन्देलखण्ड में जन्मे दीपनारायण सिंह ऐसे ही गुणों से युक्त अनन्यतम व्यक्ति है जिनको ईश्वर ने अवसर दिया है लोगों की सेवा करने का, दीपक इस क्षेत्र के गौरव है। यह उद्‌गार श्री राम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष परम पूज्य संत श्री श्री 1008 नृत्य गोपाल दास जी महाराज ने मून सिटी स्थित पूर्व विधायक व म0प्र0 समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपनारायण सिंह के आवास पर पधारने पर व्यक्त किये। 
विदित हो कि परम पूज्य श्री श्री नृत्यगोपाल दास जी महाराज अपना अमूल्य समय निकालकर अभी-अभी संघर्षों से उभरे दीप नारायण सिंह एवं निवाड़ी क्षेत्र की पूर्व विधायक श्रीमती मीरा दीपक यादव को आशीर्वाद देने उनके मून सिटी स्थित आवास पर पहुंचे उनके साथ अन्य संतगण भी मौजूद रहे। पूज्य संत के आगमन एवं आशीर्वाद को लेकर दीपनारायण सिंह ने कहा कि महाराज अवतारी महामानव हैं उनका आशीर्वाद व स्नेह मेरे जीवन की पूंजी है। मैं समझता हूं आज यदि मैं समाज की सेवा करने लायक बना हूं तो महाराज श्री का स्नेह व आशीर्वाद है। समाज के असहाय व्यक्ति की मदद करना, सामाजिक भाईचारे का माहौल बनाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है, नैतिक कर्तव्य है समाज तभी मजबूत रह पाएगा जब हम सब मिलकर इसको मजबूत बनाएंगे। 1001 बहनों के विवाह का मकसद मेरा जाति धर्म की विसंगतियां तोड़कर सामाजिक सद्भाव बनाना है मेरी जब तक जान है मेरा सब कुछ समाज के लिए न्योछावर है।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV