कांग्रेस वरिष्ठ नेता श्री भार्गव के नेतृत्व में 15 दिवसीय जन दर्शन आशीर्वाद यात्रा का 28 सितंबर से शुभारंभ,

-----------------------------------------------------------
अनिल रजक दतिया

दतिया। रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल भार्गव ने अपने निज निवास पर प्रेस वार्ता दौरान कांग्रेस वरिष्ठ नेता अनिल भार्गव ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि म.प्र. के दतिया जिले में भारी मात्रा में व्याप्त भ्रष्टाचार, अत्याचार विद्यानिचार जिले में दम तोड़ती कानून व्यवस्थता, चोरी, लूट, डकैती, हत्याओं से आम जन-मानस में भय का वातावरण बना हुआ है। आम जनता अपनी मूलभूत आवश्कयतों बिजली, पानी, सडक, स्वास्थ्य व शिक्षा के लिए संघर्ष कर रहीं है।विकास के नाम पर करोड़ो रूपयों का घोटाला किया जा रहा है। आवाज उठाने वालों के खिलाफ झूठे मुकदमें लगाकर उनकी आवाज को दबाने का काम भाजपा द्वारा किया जा रहा है, इन सभी अव्यवस्थाओं के लिए भाजपा सरकार व गृह मंत्री दोषी है। जिसका खामियाजा उन्हें 2023 विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। कहा कि म.प्र. कांग्रेस के मुखिया मान. कमलनाथ जी के निर्देश पर मैं 5 माह से किसान-मजदूर संवाद यात्रा कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमेटी व भारतीय जन सेवा संगठन के तत्वधान में चल रहा था जो आज पूर्ण सम्पन्न हुआ है। दतिया विधानसभा क्रमांक 22 के आम जन-मानस का दर्शन व आर्शीवाद लेने के लिए 28 सितंबर शुक्रवार से जन दर्शन आर्शीवाद यात्रा का चौथा व अतिम चरण माँ पीताम्बरा माई के दर्शन, आर्शीवाद पश्चात प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा। यह यात्रा 15 दिवसीय यात्रा रहेगी जिसमें प्रत्येक सप्ताह सोमवार व मंगलवार का अवकाश रहेगा, इस यात्रा के माध्यम से शहर, गांव के हर घर, हर मतदाता को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ  के 11 संकल्पित वचनों को बताया जायेगा एवं जन-मानस से आर्शीवाद लेकर उनको निजाद दिलाने के लिए दतिया जिला व विधानसभा में व्याप्त भ्रष्टाचार, अनियमितताओं के विरोद्ध में गृह मंत्री का घेराव करूगा व उनके द्वारा लगायें गए आम जन-मानस और कांग्रेसियों पर झूठे मुकदमों का निराकरण अपनी किया जावेगा। म.प्र. उच्च न्यायालय लीगल टीम द्वारा किया जावेगा।इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV