घरों से लेकर पंडालों तक विराजे गजानन, गणपति बप्पा मोरिया की गूंज

----------------------------------------------------------------
अनिल रजक दतिया

दतिया। विघ्न विनाशक सुख दायक भगवान श्री गणेश जी की आराधना के पर्व गणेशोत्सव को शहर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। शहर में अनेकों जगह गणेश जी बिराजे है घरो से लेकर गली मोहल्लों, शिक्षण संस्थानों में गणपति की सुबह शाम आरती की जा रही है। शाम को गणेश पंडालों में बड़े ही आकर्षक दर्शन हो रहे हैं।बिहारी जी मंदिर, दांतरे की नरिया, छोटा बाजार, मातन का पहरा,ठंडी सड़क सहित कई स्थानों पर गंज, राजगढ़ मार्ग, भजन आदि के कार्यक्रम हुए। इसके अलावा कॉलोनियों सहित अनेकों स्थानों पर गणेश पंडाल सजाए गए हैं।पूरे विधि-विधान के साथ गजानन की पूजा अर्चना की इस दौरान पूरा पंडाल गणपति बप्पा मोरिया के उद्घोष से गूंज उठा।जगह - जगह गजानन की आरती उतार कर प्रसाद वितरण हुआ। पंडालों में सुबह से ही गणपति के भजन शुरू हो गए। रविवार रात से ही गणपति की घूम शहर में देखने को मिली।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV