*सुंदर अहिरवार मोहनगढ़*
मोहनगढ़:- पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी के द्वारा अवैध शराब, जुआ- सट्टा पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन में थाना मोहनगढ पुलिस द्वारा आज मुखविर की सूचना पर केशवगढ जेरोन तिगैला ग्राम हथेरी में आरोपी सुन्दर यादव के टपरा से चार प्लास्टिक के कुप्पो में अवैध कच्ची महुआ शराब 60 लीटर कीमती ₹6000/- की रेड कर पकड़ी गई जिस पर थाना मोहनगढ़ में अपराध क्रमांक 101/2023 धारा 34(2) आवकारी एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया। उक्त आरोपी आदतन अपराधी है जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है
उक्त कार्यवाही में थाना मोहनगढ़ प्रभारी निरीक्षक नसीर फारूकी, उप निरी.संदीप चौधरी, सउनि. गजराज सिंह, प्र.आर. सनिल शर्मा, आर. महेश विश्वकर्मा, आर. शत्रुघन दांगी, आर. रजित दांगी, आर. अमित ओझा, आर. अजीत जादौन, आर सत्येन्द्र राजपूत, म.आर. नमिता, म.आर. ज्योति समेले का सराहनीय योगदान रहा है।
0 टिप्पणियाँ