मोहनगढ़:सुंदर अहिरवार
टीकमगढ़ जिले के मोहनगढ़ थाना मैं दिनांक 01/01/2023 को फरियादी नीरज पिता रामकुमार अहिरवार निवासी मऊरानीपुर जिला झांसी उत्तर प्रदेश ने थाना मोहनगढ़ में इसकी मोटरसाईकिल क्रमांक यूपी 93 बीएच 2115 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिस पर थाना मोहनगढ़ में अपराध क्रमांक 02/2023 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर चोरी गई मोटरसाइकिल एवं अज्ञात आरोपी की लगातार पतारसी की गई । फरियादी द्वारा बताया गया, कि यह मोटरसाइकिल उसे शादी में मिली थी और ससुराल वाले मोटरसाईकिल न मिलने की वजह से इसकी पत्नि को ससुराल इसके पास नहीं भेज रहे थे। चोरी गई मोटरसाईकिल की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना मोहनगढ़ में पुलिस टीम गठित कर चोरी गई मोटरसाइकिल को आज दिनांक 30.04.2023 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम ईसोन थाना लिधौरा में आरोपी रोहित पिता चिरौंजीलाल केवट निवासी ईसोन मातौल से बरामद करने में सफलता हासिल की है।
उपरोक्त मोटरसाइकिल की बरामदगी एवं आरोपी रोहित केवट की गिरफ्तारी में निरीक्षक नसीर फारुकी, उप निरी0 संदीप चौधरी, सउनि नंदकिशोर, प्र.आर ताजउद्दीन खांन, प्र.आर सनिल शर्मा, प्र.आर. शैलेन्द्र चौधरी, आर. महेश विश्वकर्मा, आर .शत्रुधन दांगी, आर. रजित दांगी, आर. रतीराम, आर सत्येन्द्र राजपूत, आर.चालक यशवंत यादव का सराहनीय योगदान रहा है।
0 टिप्पणियाँ