रेत चोरी कर अबैध परिवहन करते हुये टैक्टर ट्राली जप्त

लिधौरा(महेश सैनी) मोहनगढ़(सुंदर अहिरवार)पुलिस अधीक्षक टीकमगढ रोहित काशवानी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में अबैध रेत परिवहन को रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी थाना लिधौरा के नेतत्व पुलिस टीम द्वारा दिनांक 06/05/23 को मुखविर की सूचना पर आरोपी जयहिन्द पिता भानसिंह यादव उम्र 20 साल नि0 जैवर थाना चन्देरा को रेत चोरी कर अबैध परिवहन कारस देव मन्दिर के पास आम रास्ते पर अन्तपुरा पहाडी तरफ में करते हुये बिना नम्बर के एक लाल रंग का महिन्द्रा 575 DI XP PIUS का ट्रेक्टर को मय रेत से भरी ट्राली को जप्त कर आरोपी चालक उपरोक्त के विरूद्ध अपराध क्र0 93/23 धारा 379 ता0हि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरी0 संतोष चौरसिया, उनि0 रामसिया चौधरी, प्र0आर0 112 राजेश कुमार, आर0 138 ललित, आर0 389 बृजप्रताप, आर0 622 अंकुल, म0आर0 659 मनीषा, एनआरएस धर्मेन्द्र राजपूत का सराहनीय योगदान रहा।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV