*_विनीत पहारिया नौगांव छतरपुर_*
8319785716
नौगांव एसडीओपी कमल कुमार जैन ने कोरोनावायरस के चलते एक बार फिर दुकानदारों और जनता से अपील की है की इस जनता कर्फ्यू का उल्लंघन ना करें अगर उल्लंघन करेंगे तो उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने अपने पुलिस बल और नगरपालिका का अमला बुलाकर पूरे मार्केट में घूम फिर कर जहां-जहां बैरी गेट खुले थे सभी बैरी केटों को बंद कराया और जो लोग फालतू घूम रहे थे उनको समझाइश देकर छोड़ दिया एसडीओपी कमल कुमार जैन ने पूरा मेन मार्केट को स्वयं अपने हाथों से सेनीटाइज किया और जनता से अपील की कोरोनावायरस से निजात पाने के लिए हमारा साथ दें और वैक्सीन अवश्य लगवाएं जिससे इस कोरोना महामारी से निजात पा सके एसडीओपी के साथ पुलिस महकमा से त्रिवेदी जी उपाध्याय जी क्वेश्चन और नगरपालिका से मंगल सिंह नायक जी विनीत रिछारिया आकाश आदि लोग शामिल हुए
*
0 टिप्पणियाँ